VIDEO: सबका समर्थन फिर भी विरोध, जानें क्यों छात्र कर रहे आंदोलन - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: झारखंड के छात्र स्थानीय नीति पर गुस्से में हैं. वे लगातार आंदोलन कर रहे हैं. सोमवार को भी उनका सीएम आवास का घेराव कार्यक्रम है. हालांकि यहां बार बार सवाल ये उठ रहा है कि आखिर ये विरोध किसके खिलाफ है. क्योंकि हर पार्टी ये दावा कर रही है कि वे छात्रों के साथ हैं. तो सवाल है कि आखिर छात्रों की समस्याओं या फिर उनकी जो आशंकाएं हैं वे हल क्यों नहीं हो पा रही हैं. कांग्रेस के युवा नेता पहले ही कह चुके हैं कि वे छात्रों के साथ हैं और उनका समर्थन करते हैं. बीजेपी खुलकर छात्रों का साथ दे रही है. जबकि झामुमो नेता भी कह रहे हैं कि सरकार छात्रों के हक के लिए ही काम करेगी. तो ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस विरोध की जरूरत क्या है.