बाबूलाल से लेकर रघुवर सरकार तक सही तरीके से नहीं लायी नियोजन नीति, हेमंत सोरेन स्थानीय को रोजगार देने की कर रहे कोशिश: मंत्री - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़: झारखंड में नई नियोजन नीति 60/40 के फार्मूले का लगातार विरोध हो रहा है. इसे लेकर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य बने वर्षो बीत गए और बाबूलाल मरांडी से लेकर रघुवर दास की शासनकाल तक नियोजन नीति नहीं ला पाए. वर्तमान में महागठबंधन की सरकार नियोजन नीति इसलिए लाई ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिल सके, लेकिन विक्षपी दल राज्य के लोगों को बरगला रही हैं. मंत्री आलमगीर ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार ने राज्य के लोगों को नियोजन के लिए आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार बनने के बाद से कोरोना संक्रमण के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पर लोग विश्वास रखे क्योंकि महागठबंधन की सरकार राज्य की जनता को ठगने का काम नहीं कर रही है, बल्कि रोजगार देने की दिशा में काम कर रही है. मंत्री ने कहा कि 60/40 के फार्मूला क्या है, यह लोगों को मालूम नहीं है. विपक्षी ने विधानसभा में उठाया था. मंत्री ने कहा कि दो तीन माह के अंदर राज्य के लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा. मंत्री ने परिसदन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की और स्थानीय लोगों की समस्या सुनी और निदान का आश्वासन दिया.