VIDEO: झारखंड में जातीय जनगणना की मांग, विधानसभा के बाहर आजसू विधायकों का धरना - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः झारखंड विधानसभा सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को आजसू विधायक लंबोदर महतो और सुनीता चौधरी सदन के बाहर तख्ती बैनर के साथ धरने पर बैठ गए. आजसू विधायकों की मांग है कि राज्य की सरकार बिहार की तर्ज पर झारखंड में जातीय जनगणना कराए ताकि एक आंकड़ा मिल सके और पिछड़ी जातियों के साथ न्याय हो सके. विधायक लंबोदर महतो ने वर्तमान सरकार को ओबीसी विरोधी बताते हुए कहा कि कई जिलों में ओबीसी का आरक्षण रोस्टर में जीरो दिखाया गया है तो ओबीसी को 27% आरक्षण भी नहीं मिला है. झारखंड में आजसू पार्टी और भारतीय जनता पार्टी, भले ही एक दूसरे के सहयोगी हों लेकिन जातीय जनगणना की आजसू की मांग पर विधायक लंबोदर महतो और सुनीता चौधरी अकेले पड़ती दिखीं. भाजपा के विधायकों ने उनका समर्थन तो नहीं किया, पूर्व मंत्री और विधायक अमर बाउरी ने यह भी कह दिया कि ऐसी मांगें मुद्दे से भटकाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की साफ सोच है कि जो आरक्षण हमें एसटी-एससी और ओबीसी को मिला हुआ है, उसे ही आगे बढ़ाने की जरूरत है. वहीं झामुमो विधायक और मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आजसू के लोग दिखावा करते हैं, जब भाजपा के साथ सरकार में थे तब तो इन्होंने ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत से घटाकर 14 फीसदी कर दिया था. आज ये लोग सिर्फ ओबीसी समाज को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.