जामताड़ा में झारखंड आंदोलनकारियों ने निकाली रैली, 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति का किया समर्थन - JAMTARA NEWS
🎬 Watch Now: Feature Video
जामताड़ा: सरकार द्वारा कैबिनेट में 1932 खतियान पास किए जाने के समर्थन में और इसे पूर्ण रूप से लागू करने की मांग को लेकर जामताड़ा में झारखंड आंदोलनकारियों ने शहर में रैली निकाली (Agitators Rally in Supporyt of 1932 Khatian in Jamtara). साथ ही राज्यपाल के पास में कानूनी रूप से लागू करने की मांग की गई. जामताड़ा में झारखंड आंदोलनकारी मंच के सदस्य ने जामताड़ा में 1932 खतियान सरकार द्वारा कैबिनेट में पास कर दिए जाने के समर्थन में और इसे पूर्ण रूप से कानूनी रूप से लागू करने की मांग को लेकर शहर में गाजे-बाजे के साथ रैली निकाली. रैली में काफी संख्या में महिला- पुरुष गाजे बाजे के साथ चल रहे थे और 1932 खतियान को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग कर रहे थे (Agitators Demand to implement 1932 Khatian). झारखंड आंदोलनकारी का कहना है कि 1932 उनकी पहचान की असली लड़ाई है. उन्होंने सरकार से 1932 खतियान को विधानसभा से पारित कर शीघ्र राज्यपाल के पास भेज कानूनी रूप देने की मांग की. रैली निकाल झारखंड आंदोलनकारियों के सदस्यों ने जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक सभा की. जहां पर 1932 के खतियान लागू करने और अपनी संस्कृति और सभ्यता की पहचान बनाए रखने को लेकर गोलबंद होने का भी आह्वान किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST