Jharkhand Budget 2023: स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 7 हजार 40 करोड़ 90 बजट प्रस्तावित, रांची और बोकारो में मेडिकल कॉलेज की स्थापना - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने झारखंड के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने की सरकार की कटिबद्धता को दोहराया. उन्होंने सदन के पटल पर बजट पेश करते हुए कहा कि स्वथ्य व्यक्ति से स्वस्थ्य परिवार के साथ विकसित समाज अवधारणा को बढ़ाते हुए कई योजनाएं प्रस्तावित है. जिसमें रांची और बोकारो में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, पीपीपी मोड पर मोबाइल एंबुलेंस सेवा के साथ साथ नए नर्सिंग और फार्मासिस्ट कॉलेज की स्थापना इसमें शामिल है. इसके अलावा मंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 7 हजार 40 करोड़ 90 बजट प्रस्तावित किया गया है. इसके तहत राज्य के कई जिलों में नए पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जाएंगे. इसके अलावा प्रदेश के पलामू, चाईबासा और दुमका जिला में मनोचिकित्सा केंद्रों की स्थापना का प्रावधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोविड काल के बजट से इस बार का बजट 70.42 प्रतिशत ज्यादा है. स्वास्थ्य मिशन के तहत मंत्री साल 2024 तक प्रदेश के करीब 60 लाख ग्रामीणों को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया और इसका लक्ष्य रखा है.