सांसद विद्युत वरण महतो ने लोकसभा में स्वर्णरेखा नदी राष्ट्रीय जलमार्ग का उठाया मामला, पूछा- कब तक पूरी होगी परियोजना

By

Published : Apr 5, 2022, 8:05 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

thumbnail
जमशेदपुरः सांसद विद्युत वरण महतो ने लोकसभा में नियम 377 के तहत स्वर्णरेखा नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग से जोड़ने के संबंध में मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र में एक प्रस्तावित जलमार्ग स्वर्णरेखा नदी से टाटानगर होते हुए हल्दिया पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा तक भी इस जलमार्ग को जोड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय द्वारा मंजूर किए गए देश भर में 100 जलमार्ग की सूची में मेरे संसदीय क्षेत्र का ये मार्ग भी शामिल किया गया है. यह मेरे संसदीय क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण जलमार्ग सिद्ध होगा क्योंकि यह एशिया का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है जिसमें टाटा, टेल्को, ट्यूब, टिनप्लेट जैसे दर्जनों बड़े उद्योग हैं और मध्यम उद्योग भी हजारों में स्थापित हैं. इस कारण यह मालवाहक का सबसे बड़ा क्षेत्र साबित हो सकता है. इसलिए इसका शीघ्र ही पूर्ण होना आवश्यक है. सांसद ने कहा कि आपके माध्यम यह जानना चाहता हूँ कि इस जलमार्ग की वर्तमान स्थिति क्या है और साथ ही यह भी बताया जाए कि यह जलमार्ग यात्रियों के लिए कब तक चालू कर दिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.