VIDEO: कोडरमा के ध्वजाधारी पहाड़ पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भक्त 777 सीढ़ी चढ़कर करते हैं जलाभिषेक - कोडरमा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14608584-701-14608584-1646151628053.jpg)
कोडरमा के ध्वजाधारी आश्रम में दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का आयोजन किया गया है. इस आश्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. यहां बिहार, झारखंड और बंगाल से हजारों की संख्या में बाबा भोले के भक्त पहुंचते हैं और 777 सीढ़ी चहड़कर पहाड़ पर बसे बाबा भोले का जलाभिषेक करते हैं. बताया जाता हैं कि द्वापर युग मे ब्रम्हा के पुत्र ने इसी ध्वजाधारी पहाड़ पर भगवान भोले की तपस्या की थी और भगवान उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें ध्वजा और त्रिशूल प्रदान किये थे. तभी से इस स्थान का नाम ध्वजाधारी पहाड़ पड़ गया और तब से यहां लगातार लोगों की आस्था बढ़ती गयी. शिवरात्रि और सावन के महीने में यहां बड़ी संख्या में दूरदराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं और पहाड़ पर विराजमान भगवान भोले का जलाभिषेक करते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST