VIDEO: देखिए चारा घोटाला में कोर्ट के फैसले पर सीबीआई के अधिवक्ता ने क्या कहा - सीबीआई के वकील बीएमपी सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
एक बार फिर लालू यादव को चारा घोटाला के एक अन्य मामले में सजा सुनाई गई है. डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े केस में रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद समेत 40 दोषियों को सजा सुनाया है. न्यायाधीश एसके शशि की अदालत ने फैसला सुनाने से पहले हालांकि गुनाहगारों का पक्ष सुना उसके बाद सजा का एलान किया. 40 आरोपियों में से लालू समेत पांच को 5-5 वर्ष, तीन को 3-3 वर्ष और शेष को चार चार वर्ष की सजा मुकर्रर की गई है. इसके अलावे अर्थदंड में भी अदालत द्वारा 2 लाख से 2 करोड़ तक लगाया गया है. करीब 26 वर्ष तक चले इस केस में आये फैसले का सीबीआई ने स्वागत किया है. सीबीआई के वकील बीएमपी सिंह से बात की ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा ने.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST