अनसुलझे साइबर मामलों को सुलझाएगी 'स्पेशल 24' टीम, 3 महीने में देना है रिजल्ट - झारखंड समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: राजधानी में 1000 से ज्यादा साइबर अपराध के मामले लंबित हैं, तो दूसरी तरफ नए मामले हर दिन सामने आ जा रहे हैं. लगातार बढ़ते मामले और कांडों के अनुसंधान को लंबित होता देख रांची के सीनियर एसपी ने सिर्फ साइबर मामलों को सुलझाने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया है. इस टीम में कुल 24 पुलिस पदाधिकारी हैं जो सिर्फ और सिर्फ साइबर मामलों को ही देखेंगे. रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर सिटी एसपी सौरभ ने स्पशेल 24 का गठन किया है. गठित टीम साइबर थानों में दर्ज पुराने लंबित और नए मामलों का निष्पादन करेगी. इसके लिए टीम को तीन महीने का टॉस्क दिया गया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे जितने भी पुराने मामले हैं, उन मामलों को निर्धारित समय में हर हाल में निष्पादित कर दें.