धनबाद में पुरानी रंजिश को लेकर झड़प, फायरिंग और बमबाजी - धनबाद में झड़प
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें कई राउंड गोलियां भी चली और बम भी फोड़े गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इलाके में तनाव व्याप्त है.
आपको बता दें कि पुरानी रंजिश को लेकर केंदुआडीह इलाके में यादव पट्टी और खटीक बस्ती के लोगों में जमकर मारपीट हुई है. कई थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची गई. घटना की सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. घटना की सूचना पाकर एएसपी मनोज स्वर्गीयार भी घटनास्थल पर पहुंचे. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से कई कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने कहा कि जो भी अपराधी इस प्रकार कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं पुलिस उसके साथ सख्त कार्रवाई करेगी. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.