Video: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिता शिबू सोरेन के साथ अपने फूफेरे भाई के दशकर्म में हुए शामिल - Shibu Soren reached Seraikela
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14496208-thumbnail-3x2-seraikela.jpg)
सरायकेला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन के साथ फूफेरे भाई के दशकर्म में शामिल हुए. चांडिल के चाकुलिया गांव में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. इधर चाकुलिया पहुंचने पर मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिवंगत फुफेरे भाई किशोर टुडू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन ने भी श्रद्धांजलि देकर शोक में डूबे परिजनों को ढांढस बंधाया. मुख्यमंत्री के फुफेरे भाई किशोर टूडू का असामयिक निधन 9 फरवरी को हो गया था. दशकर्म कार्यक्रम में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो समेत झामुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई को लेकर जिला प्रशासन की पूरी टीम उपायुक्त के नेतृत्व में मुस्तैद दिखी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST