18+ कोरोना टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह, वैक्सीन के लिए पहुंच रहे लोग - रांची डीसी
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड में 18 साल से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए कोरोना का टीका लगाने की शुरुआत हो चुकी है. सरकार की तरफ से पूरी तैयारी की गई है, ताकि 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को टीका लगवाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. इसको लेकर रांची के संत जेवियर्स स्कूल में रांची उपायुक्त छवि रंजन और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया, साथ ही युवाओं को टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. साथ ही रांची सांसद संजय सेठ और कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों ने भी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की.