जमीन से निकल रही आग और जहरीली गैस, दहशत में ग्रामीण - रामगढ़ में दहशत में ग्रामीण
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़ के मांडू प्रखंड के लइओ पंचायत में पिछले एक महीने से इलाके में बड़े पैमाने पर मीथेन गैस का रिसाव हो रहा है. इसके अलावा कई जगहों से जमीन के नीचे से आग भी निकल रही है. इस गैस रिसाव से स्थानीय ग्रामीण लोग काफी डरे सहमे हुए हैं. इस गैस का रिसाव इस इलाके में इस कदर से हो रहा है कि किसी के घर के आंगन में तो किसी के चापानल से गैस निकल रही है.