नेतरहाट के मुड़माटी की मिट्टी खास हैः औषधीय गुणों से भरी, ग्रामीण साबुन-शैम्पू के विकल्प के रूप में करते हैं इस्तेमाल - नेतरहाट में मुड़माटी के लोग मिट्टी से बाल धोते हैं
🎬 Watch Now: Feature Video
लातेहार में नेतरहाट से 4 किलोमीटर की दूरी पर मुड़माटी स्थित है. इस स्थान की मिट्टी की खासियत है कि इसका उपयोग साबुन और शैम्पू (Soap and Shampoo) के विकल्प के रूप में किया जाता है. दरअसल मुड़माटी की मिट्टी को औषधीय गुणों (Medicinal Properties) से युक्त माना जाता है. यहां की मिट्टी में खासियत यह है कि साबुन या शैम्पू के बदले अगर इस मिट्टी से बाल धोया जाए तो बाल बिल्कुल साफ और मुलायम हो जाता है. साथ ही इसे शरीर पर मला जाए तो त्वचा में निखार आ जाता है. डॉक्टर्स भी मानते हैं कि भारत में पारंपरागत तरीकों में मिट्टी का इस्तेमाल होता है. मिट्टी एकदम प्राकृतिक है क्योंकि शैम्पू और साबुन में कास्टिक सोडा त्वचा को नुकसान पहुंचा, जबकि मिट्टी में ऐसी कोई बात नहीं होती है.