इन गीतों से मिली पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख को पहचान, सुनिए उन्हीं की जुबानी
🎬 Watch Now: Feature Video
मधु मंसूरी हंसमुख नागपुरी लोक कलाकार हैं. उन्हें साल 2011 में झारखंड रत्न और साल 2020 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. उन्होंने संगीत की औपचारिक शिक्षा नहीं ली है लेकिन मधु मंसूरी हंसमुख के गीत लोगों की जुबान पर मिठास घोल देते हैं. नागपुर कर कोरा, हम गांव छोड़ब नाहीं, जंगल छोड़ब नाहीं.., जैसे गीतों ने उन्हें अलग पहचान दिलाई है. ईटीवी भारत के दर्शकों के लिए उन्होंने अपने लोकप्रिय गीतों को गुनगनाया.