बदहाली में मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र की दीदियां, सरकार से अब तक नहीं हुआ बकाए का भुगतान - मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र में निःशुल्क भोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
पांच रुपये में दाल-भात-सब्जी खिलाने वाली मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र की संचालक दीदियों को चार महीने की बकाया राशि के भुगतान का इंतजार है. लॉकडाउन में सरकार के आदेश के बाद लाभुकों को निःशुल्क भोजन कराने के एवज में ये रकम उन्हें सरकार से मिलना है. जो अब तक नहीं मिला है. अप्रैल 2020 में लॉकडाउन के समय सरकार ने मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र में लाभुकों को फ्री में भोजन कराने का निर्देश दिया था. पांच रुपया प्रति लाभुक सरकार की खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से केंद्र की संचालिकाओं को इसका भुगतान होना था, पर ऐसा नहीं हुआ.