Video: देखिए, बोकारो में झारखंड अग्निशमन का कार्यालय और आवासीय परिसर का हाल - बोकारो में दमकल विभाग का कार्यालय
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो में झारखंड अग्निशमन का कार्यालय और आवासीय परिसर का हाल बेहाल है. राज्य बनने के बाद ऐसे तो नया अग्निशमन भवन बनकर तैयार हो गया. चास में भी एक यूनिट स्थापित हो गया लेकिन पुराने भवन को देखने वाला कोई नहीं है. यहां गाड़ियां भी बाहर खड़ी रहती हैं, जवानों की भी संख्या कम नहीं है. यहां एक फायर अधिकारी, पांच हवलदार और 4 फायरमैन अपनी सेवा दे रहे हैं. जवानों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि हम लोग दूसरे को सुरक्षित करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं लेकिन वो खुद सुरक्षित नहीं है. वहीं फायर स्टेशन के प्रभारी फायर अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि हमें सरकार जहां रख कर डियूटी लेना चाहती है, वह तो हम करेंगे ही लेकिन इससे परेशानी होती है. बोकारो स्टील की जमीन पर यह फायर स्टेशन बना है. यही कारण है कि यहां फायर स्टेशन का निर्माण नहीं हो पा रहा है. बाकी जगह अन्य जिलों में फायर स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. ऐसे में उम्मीद है यहां की भी सूरत जरूर बदलेगी. बोकारो में दमकल विभाग का कार्यालय और आवासीय परिसर का जर्जर हाल में है. लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.