JAC 10th Result 2020: 75.01 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास, नेतरहाट स्कूल के मनीष बने स्टेट टॉपर - शिक्षा मंत्री ने दसवीं मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा की
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: जैक ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. जिसमें तीन लाख 86 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. मैट्रिक में 52 प्रतिशत विद्यार्थी फर्स्ट क्लास पास हुए, 42 प्रतिशत सैकंड, 6 प्रतिशत थर्ड क्लास में पास हुए हैं. जैक के वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट रिलीज कर दी गयी है. रांची जैक सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. कुल 3 लाख 85 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. आपको बता दें कि नेतरहाट स्कूल के मनीष स्टेट टॉपर हुए हैं. आपको बता दें कि जिला बार परीक्षा परिणाम कोडरमा 83.064 फीसदी रिजल्ट के साथ पहले नंबर पर है. रांची दूसरे नंबर पर, पलामू तीसरे, चौथे नंबर पर वेस्ट सिंहभूम, पांचवे नंबर पर गिरिडीह, उसके बाद हजारीबाग, धनबाद, सिमडेगा, नौवें नंबर पर खूंटी, दसवें नंबर पर गुमला, 11वें नंबर पर गोड्डा, 12 नंबर पर चतरा और तेरा नंबर पर जामताड़ा है. 14 नंबर पर देवघर, 15 नंबर पर दुमका ,16 नंबर पर पश्चिमी सिंहभूम और 17 नंबर बोकारो जिला है. उसी तरीके से 18 वें पायदान पर लोहरदगा, 19 वें पायदान पर सरायकेला फिर रामगढ़, साहेबगंज, गढ़वा, लातेहार, और अंतिम पायदान पर पाकुड़ जिला है.