गीता के अनमोल वचन - geeta quotes
🎬 Watch Now: Feature Video
गीता सिर्फ एक ग्रंथ नहीं बल्कि एक पूरा धर्म है जो हमें जीवन जीने की सही राह दिखाता है. महाभारत की युद्ध भूमि में भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन के बीच हुई बात को ग्रंथ का रूप दिया गया है. इसमें मानव जीवन और उसके कर्मों को बताया गया है. गीता पढ़ने मात्र से ही सत्य मार्ग का ज्ञान प्राप्त हो सकता है. आप भी पढ़िए गीता के अनमोल वचन.
Last Updated : May 28, 2021, 1:43 PM IST