धनबाद में चलती हाइवा से उठने लगीं लपटें, वाहन को शोला बनते देख कूदे ड्राइवर और खलासी - बीसीसीएल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12835501-thumbnail-3x2-vahan.jpg)
धनबादः हीरक रोड से एमपीएल (MPL)की तरफ जा रही एक हाइवा वाहन में अचानक आग लग गई. हाइवा कोयला लोडकर डंपिंग के लिए जा रही थी. अचानक वाहन से लपटें उठने लगीं. वाहन को शोला बनते देख डर से वाहन में सवार ड्राइवर और खलासी कूद गए और मुश्किल से जान बचाई. बता दें कि हादसा हीरक रोड पर सर्वमंगला स्कूल के पास हुआ. हादसे के वक्त हाइवा बीसीसीएल की वेस्टमोदीडीह कोलियरी से कोयले का उठाव कर एमपीएल जा रही थी. हाइवा में आग लगने पर ड्राइवर और खलासी वाहन को खड़ा कर कूदकर भागे. बाद में ड्राइवर ने हाइवा मालिक अरुण कुमार सिंह को घटना की जानकारी दी और कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. सूचना मिलने के बाद ईस्ट बांसुरिया ओपी की पुलिस और तेतुलमारी पुलिस मौके पर पहुंचीं. पुलिस के पहुंचने के पहले हाइवा में लगी आग को स्थानीय लोगों ने बुझा लिया था. हाइवा के मालिक अरुण कुमार सिंह के मुताबिक वाहन में तेल पाइप लीकेज के कारण यह घटना घटी है.
Last Updated : Aug 21, 2021, 1:22 PM IST