बोकारो स्टील प्लांट में लगी आग, फर्नेंस नंबर 2 में हॉट मेटल गिरने से हुआ हादसा - बोकारो स्टील प्लांट की ब्लास्ट फर्नेंस में आग लगी
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो स्टील प्लांट की ब्लास्ट फर्नेस नंबर 2 में आग लगी है. जहां टोरपीडो लीडर लीकेज होने से हॉट मेटल रेलवे ट्रैक पर गिरा और आग फैल गई. डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. राहत की बात रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आग की इस घटना में केबल गैलरी में केबल का एक हिस्सा प्रभावित हुआ. घटना के दो घंटे के भीतर ही स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त कर परिचालन बहाल कर दिया गया. यह घटना शुक्रवार को अहले सुबह हुई. इधर अधिकारियों ने घटना की पुष्टि नहीं की है. बताया जा रहा है कि यह घटना टारपीडो लेंडल में हॉट मेडल डालने के दौरान घटी. घटना के बाद साइरन बजाकर लोगों को सावधान किया गया.