महिमा छठी माई केः महापर्व छठ की अनंत गाथा - छठ पूजा विधि
🎬 Watch Now: Feature Video
जब मिट जाता है ऊंच-नीच का भाव,
जब टूट जाता है जात-पात का बंधन,
जब रमता है रग-रग में आध्यात्म,
जब गूंजता है सदियों का अटूट विश्वास,
तब मनाते हैं सूर्य आराधना का महापर्व,
लोक आस्था के महापर्व छठ की अनंत गाथा,
महिमा छठी माई के,
सिर्फ ईटीवी भारत पर.