Video: जिला स्तरीय 12वीं सीनियर और जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का आखिरी दिन - जिला स्तरीय 12वीं सीनियर और जूनियर नेटबॉल कॉम्पिटिशन
🎬 Watch Now: Feature Video
गोड्डा जिला के गांधी मैदान में दो दिवसीय जिला स्तरीय 12वीं सीनियर और जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो रहा. इस प्रतियोगिता में जिला के सभी प्रखंड से 60 टीमों के 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें जिसमें 30 राष्टीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हैं. रविवार को कई टीमों का खेल अब भी जारी है. प्रतियोगिता के आखिरी दिन यानी रविवार को जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों का मैच खेला गया. जिसमें सभी विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और मैडल देकर सम्मानित किया गया. इन खिलाड़ियों में से राज्य स्तरीय टीम का चयन होगा. इस पूरे आयोजन में राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिशा और गुंजन झा की महत्वपूर्ण भूमिका रही. प्रतियोगिता के प्रतिभावान खिलाड़ियों को ये दोनों राष्टीय खिलाड़ियों की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा. गोड्डा को नेटबॉल की नर्सरी कहा जाता है. जहां से जूनियर और सीनियर दोनों स्तर पर पूरी की पूरी टीम झारखंड के लिए खेलती है. पिछले महीने ही सब जूनियर बालिका झारखंड की टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक जीता था. इसके साथ ही बालक वर्ग की टीम को चौथा स्थान प्राप्त हुआ था. दोनों ही वर्ग की पूरी टीम गोड्डा के खिलाड़ियों से ही सजी हुई थी.