झारखंड में बारिश-उफान पर दामोदरः तेनुघाट डैम के 6 फाटक खोले गए, पतरातू का 2 गेट खोला - gate opened due to rain
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड में लगातार बारिश से दामोदर नदी उफान पर है. बोकारो के तेनुघाट डैम में बढ़ते जलस्तर को लेकर शनिवार को इसके 6 फाटक खोले गए. प्रति सेकेंड 44 हजार 180 क्यूसेक पानी दामोदर में छोड़ा जा रहा. इधर लगातार बारिश से रामगढ़ के पतरातू डैम का दो फाटक भी शुक्रवार देर रात खोला गया था. तेनुघाट डैम की 882 फीट पानी स्टोरेज करने की क्षमता है. जिसमें 852 फीट पानी स्टोरेज रखा जाता है. बरसात के समय में पूर्व से डैम से पानी स्टोरेज की क्षमता कम कर के 821 फीट तक रखा जाता है. बांध प्रशासन ने दामोदर नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया है.