गलवान घाटी में शहीद हुए गणेश हांसदा के घर पहुंचा ईटीवी भारत, देखें परिवार और दोस्तों ने क्या कहा - martyr of jharkhand in india china conflict
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के जवान गणेश हांसदा भारत-चीन सैनिकों की झड़प में सोमवार की रात शहीद हो गए. शहीद गणेश के भाई दिनेश हांसदा को शहादत की खबर कैसे मिली, उन्होंने अपने आप को कैसे संभाल, कैसे गुजरी उनकी पूरी रात. दिनेश हांसदा ने अपने शहीद भाई को याद करते हुए उनके बारे में कुछ बातें बताई. परिवार, दोस्त और पूरा गांव आज उन्हें याद कर रहा है. सबकी आंखे नम हैं. उनके भाई, दोस्त, परिवार और ग्रामीणों से बात की हमारे संवाददाता अभिषेक कुमार ने. देखें पूरा वीडियो.
Last Updated : Jun 18, 2020, 7:59 PM IST