Video: धनबाद में संपत्ति को लेकर स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के परिजनों में मारपीट - Late Binod Bihari Mahto
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद में संपत्ति को लेकर स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के परिजनों में मारपीट हुई है. संपत्ति को लेकर स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के परिवार के सदस्यों के बीच चला आ रहा विवाद शनिवार को हिंसक रूप ले लिया. सदस्यों के बीच हिंसक मारपीट में स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के बेटे पूर्व विधायक राजकिशोर महतो की बहू विनीता सिंह और पोता लहूलुहान हो गए. सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस चिरागोडा स्थित बिनोद बिहारी निकेतन पहुंची. वहां लहुलुहान बहू विनीता और पोता को पुलिस इलाज के लिए SNMMCH अस्पताल ले गयी है. घटना को लेकर विनीता सिंह का कहना है कि सैकड़ों लोगों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गयी है. घर में रखे सामान की तोड़फोड़ की गयी. विनीता सिंह स्वर्गीय बिनोद बिहारी बिहारी के बेटे राजकिशोर महतो की बहू हैं. मारपीट करने का आरोप उन्होंने बिनोद बिहारी महतो के भाई शैलेंद्र नाथ महतो की पुत्रवधू और राजकिशोर महतो के चचेरे भाई नंदकिशोर महतो की पत्नी सोमा महतो के ऊपर लगाई है. इस मामले पर सोमा महतो का कहना है कि मुझे इस घटना की कोई जानकारी नहीं है, वो रात में अपने ननद के घर गयी थी, सुबह वापस लौटने पर घर में घुसने के दौरान विनीता चिल्लाने लगी. विनीता के लोगों के द्वारा ही तोड़फोड़ की गयी है. सोमा ने मारपीट की घटना से इनकार किया है.