रामगढ़ में हाथियों का आतंक, इनलैंड पावर प्लांट में घुसा झुंड, इलाके में दहशत - Elephant herd in Dulmi area
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़ में इन दिनों हाथियों का आतंक जारी है. गोला और दुलमी क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने कई एकड़ में लगे फसल को बर्बाद कर दिया है. वहीं इलाके के कई घरों को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है. सोमवार को हाथियों का झुंड (Herd of Elephants) इनलैंड पावर प्लांट (Inland Power Plant) में घुस गया और मक्के की फसल को बर्बाद कर दिया. प्लांट में झुंड के घुसने के बाद अफरा तफरी मच गई, लेकिन कुछ देर बाद झुंड प्लांट से बाहर निकल गया. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है.