धनबाद में देर रात एक्सिस बैंक एटीएम का बजा सायरन, धुएं से भर गई बिल्डिंग, डर से कांप उठा कलेजा - एक्सिस बैंक एटीएम सायरन
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद जिले के कतरास इलाके के एलआईसी ऑफिस के नजदीक मंगलवार देर रात एक्सिस बैंक एटीएम में आग लग गई. आग लगने से सायरन बज उठा. इस दौरान ब्लास्ट की आवाज भी आई. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. इधर धमाके की आवाज से आसपास के लोग भयभीत हो गए और बिल्डिंग के ऊपरी तल पर रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई. पूरी बिल्डिंग धुएं से भर गई. कुछ लोगों का कहना था कि एटीएम के अंदर आग लग गई है, लेकिन सामने से प्रतीत होता है कि जो केबल एटीएम के अंदर बिछाई गई है, उसी में आग लगी है. एटीएम के पैसे को नुकसान नहीं पहुंचा है. बाद में बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन कटवा दी गई. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.