Video: कुएं में गिरा हाथी, लापुंग में दिखा हाथियों का झुंड - elephant pulled out of the well
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची में हाथियों का झुंड दस्तक दे रहा है. हाथियों के दल को लापुंग के बेड़ो वन क्षेत्र में देखा गया. करीब 28 की संख्या में हाथी शनिवार देर रात तक कई गांवों में घुमते दिखे. भागलपुर, डाड़ी, तेतरटोली, सेमरटोली, भंडारटोली सहित कई गांवों में जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों की फसल बर्बाद कर दी. नींद खुलने पर ग्रामीणों ने हाथियों को भागने का प्रयास किया. इसी क्रम में एक हाथी भागलपुर गांव स्थित सुकरो तिर्की पति स्व. ठुरुआ तिर्की के कच्चे कुएं में गिर गया. देर रात तक हाथी कुएं में ही फंसा रहा. ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से काफी मशक्कत के साथ हाथी को कुएं से बाहर निकाला. बाहर निकलने के बाद सभी हाथी इंदवन जंगल की ओर भाग गए.