गढ़वा: जिले में बन रहा NH75 बाइपास जो वर्षों से विवादों में घिरा रहा, अब वह गढ़वा वासियों को मिलने जा रहा है. इसे लेकर आम लोगों में खुशी देखी जा रही है. गौरतलब है कि यह सड़क साल 2024 में ही बनकर तैयार हो जानी थी, लेकिन हल्के विवाद के कारण यह सड़क पूरी नहीं हो सकी.
वर्षों से विवादों में उलझा रहा बाइपास
दरअसल, NH75 बाइपास का सड़क कब्रिस्तान से होकर जा रही थी, जिसको लेकर विरोध होने लगा था. इसे देखते हुए ओवर ब्रिज बनाया गया ताकि कब्रिस्तान के ऊपर से सड़क निकल जाए. हालांकि यह ओवर ब्रिज अब तैयार हो गया है, जिसे मकर संक्रांति के बाद यहां की जनता को सौंपने की उम्मीद है.
गढ़वा शहर को मिलेगा जाम से छुटकारा
गढ़वा जिला तीन राज्यों की सीमा से मिलता है. इस वजह से आने-जाने वाले बड़े-बड़े वाहनों की संख्या ज्यादा होती है. इन वाहनों को शहर के बीचों बीच से होकर गुजरना पड़ता है, जिसके चलते शहर में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. हालांकि अब NH 75 बाईपास चालू हो जाने से बड़े वाहनों को शहर से बाहर निकाल दिया जाएगा, जिससे शहर पर बड़े वाहनों का भार कम हो जाएगा. शहर वासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
800 करोड़ की लागत से बना है बाइपास
गढ़वा बाइपास निर्माण पर लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसे बनाने को लेकर कई समस्याएं आईं. कहीं जमीन का विवाद तो कई बार राजनीति में उलझा रहा. हालांकि बाइपास सड़क अब पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गई है, बस इंतजार है तो चालू होने की.
ये भी पढ़ें: गढ़वा बाईपास के निर्माण में कब्रिस्तान बनी बाधक, पलामू सांसद ने ड्रीम प्रोजेक्ट रोके जाने को बताया दुखद