रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बिगड़ैल रईसजादों की पुलिसवालों ने उतारी हेकड़ी, देखिए LIVE - रांची पुलिस ने रईसजादों को पीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: राजधानी की हृदयस्थली अल्बर्ट एक्का चौक पर पुलिस वालों से उलझना युवकों को महंगा पड़ गया. चंद मिनटों में ही पुलिसवालों ने उन युवकों की हेकड़ी निकाल दी. दरअसल रविवार देर रात नशे में धुत कुछ बिगड़ैल रईसजादे राजधानी के मेन रोड में कार से स्टंट कर रहे थे. इस दौरान अल्बर्ट एक्का चौक पर इन युवकों की कार में टक्कर हो गई. जिस पर सभी युवक आपस में मारपीट करने लगे. मारपीट देख जब पुलिस वहां बीच-बचाव करने पहुंची तो युवक उन्हीं से भिड़ गए. सभी युवक इस कदर नशे में थे कि उन्होंने पुलिसवालों पर ही हाथ छोड़ दिया और बहस करने लगे. फिर क्या था, पुलिस वालों ने चंद मिनट में उनका सारा नशा उतार दिया. अल्बर्ट एक्का चौक पर ही पकड़कर पुलिसवालों ने तो पहले इन नवाबजादों की हेकड़ी निकाली, उसके बाद पकड़कर थाने ले गई. पुलिस को इन युवकों की गाड़ी से शराब की बोतलें भी मिली हैं. हंगामे के दौरान अल्बर्ट एक्का चौक पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने भी अमीरजादों की सड़क पर उतरती इज्जत को देखा और मजा लिया.
Last Updated : Aug 23, 2021, 10:59 AM IST