धनबाद के युवक की गुजरात में हत्या, VIDEO में देखें अपराधियों की दरिंदगी - घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद के युवक की गुजरात के भुज में हत्या कर दी गई. कई साल से जोड़ापोखर थाना (Joopokhar Police Station) क्षेत्र के बरारी के रहने वाले जमरुद्दीन मंसूरी के 28 वर्षीय बेटे कोनेन हुसैन वहां रहकर मजदूरी करता था. अपराधियों ने कोनेन की हत्या चाकू से गोदकर की है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.