झारखंड में अनलॉक के नए नियम, कोरोना मरीजों में भी लगातार इजाफा, जानें 29 अगस्त का राज्य में कोरोना अपडेट - corona virus case in ranchi
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8602719-thumbnail-3x2-coronavirus.jpg)
झारखंड में अनलॉक के नए नियम. होटल-रेस्टोरेंट-शॉपिंग मॉल और सैलून खुलेंगे. राज्य के अंदर बसें चलेंगी. सरकार ने जारी की गाइडलाइंस. झारखंड में शुक्रवार को 1137 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि. सूबे में 35,813 कोरोना संक्रमण के मामले.अबतक 389 कोरोना मरीजों की मौत. भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 34 लाख 63 हजार 973. अबतक 62 हजार 550 कोरोना संक्रमितों की मौत