1932 के खतियान पर सीएम के बयान से हूं आहत, बोले लोबिन, सदन में रहना और ना रहना बराबर
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: झारखंड में 1932 के खतियान के आधार पर नियोजन नीति बनाने का मामला नया रूप अख्तियार करता दिख रहा है. झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने खुद की सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि 1932 के आधार पर नियोजन नीति नहीं बनाने की बात दुर्भाग्यपूर्ण है. लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के इस बयान से आहत हूं. ऐसे में हम जैसे विधायक का सदन में रहना और नहीं रहना बराबर है. उन्होंने कहा कि कोर्ट क्या फैसला करेगा, इसे कोर्ट पर छोड़ देना चाहिये. एक व्यक्ति दो जगह डोमिसाइल कैसे हो सकता है. लोबिन हेम्ब्रम के इतना बोलते ही बीजेपी विधायकों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. आपको बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कानून के जानकारों के हवाले से कहा था कि 1932 के खतियान के आधार पर नियोजन नीति तय हो ही नहीं सकता . उन्होंने कहा कि अगर ऐसा किया जाता है तो हाईकोर्ट में मामला गिर जाएगा. उसी दिन से इस मामले को लेकर मुख्य विपक्षी दल सरकार की खिंचाई में जुटा हुआ था.