हुबली के डॉक्टर ने दंत चिकित्सा के लिए लेजर उपकरण का किया आविष्कार - डॉक्टर चंद्रशेखर यावगल
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के हुबली शहर के डॉक्टर चंद्रशेखर यावगल ने दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है. डॉ. यावगल ने एक लेजर डिवाइस का आविष्कार किया है, जिसकी मदद से दर्द रहित दंत चिकित्सा में मदद मिलेगी. इसका फायदा मरीजों को होगा. उन्हें बिना दर्द सहे दांतों की समस्या का समाधान मिल सकेगा. डॉ. चन्द्रशेखर ने बताया कि लेजर तकनीक ज्यादा सस्ती है. उन्होंने नए लेजर उपकरणों का पेटेंट भी कराया है. डॉ. चन्द्रशेखर का कहना है कि ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल अन्य भारतीय डॉक्टरों को भी करना चाहिए.