Fire in Bokaro: घर में लगी आग, सारा सामान जल कर राख - Bokaro news
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो: जिले के हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर -9/A रोड के आवास संख्या 762 में आग लग गई. जब घर में आग लगी (Fire in House of Bokaro) उस वक्त घर में कोई नहीं था. घर के लोग ताला बंद कर किसी काम से बाहर गए हुए थे. घर में आग लगता देख पड़ोसियों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. सूचना पाकर घटना स्थल पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. तीसरे तल्ले पर आग लगने की वजह से दमकल कर्मियों को आग बुझाने में समस्या हो रही थी. घर के मालिक संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि वह अपने निजी काम से घर में ताला लगाकर सिटी सेंटर सेक्टर 4 गए थे. 10 से 15 मिनट बाद पड़ोसियों का फोन आया कि आपके घर में आग लग गई है. जिसके बाद मैं पहुंचा तो देखा की घर में आग की लपटे पूरी तरह फैल चुकी है. आग बुझाने की कोशिश की फिर स्थानीय हरला थाना को सूचित किया. फायर विभाग के डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लगभग घर का सारा सामान चलकर राख हो गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST