तृणमूल कांग्रेस को लोकतंत्र में भरोसा नहींः बाबूलाल मरांडी

By

Published : Apr 7, 2022, 2:32 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

thumbnail
धनबादः पश्चिम बंगाल उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्र पाल के लिए चुनावी प्रचार के लिए जाने के क्रम में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी जिले के मैथन में रूके. वहां उन्होंने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं. वोट डालने वाले लोगों को धमकी दी जाती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की मजबूती के लिए पहले भी लड़ते आई है और आगे भी लड़ती रहेगी. पश्चिम बंगाल में किसी भी प्रकार का चुनाव हो चाहे वह विधानसभा का चुनाव हो या निकाय का चुनाव हो तृणमूल कांग्रेस द्वारा ऐसे हालात पैदा कर दिए जाते हैं कि राजनीतिक दल को भागना पड़ता है. ताजा मामला रामपुरहाट का है, वहां जो घटना घटी है यह बिल्कुल निंदनीय घटना है. पूरे देश में दो ही राज्य ऐसे हैं जहां चुनाव के दौरान माहौल को खराब किया जाता है. केरल और पश्चिम बंगाल इन दोनों राज्य में लोकतंत्र को कमजोर किया जाता है पश्चिम बंगाल में पहले कम्युनिस्टों का राज था और आज तृणमूल कांग्रेस का राज है. इससे साफ जाहिर होता है कि लोकतंत्र पश्चिम बंगाल में कितना कमजोर किया जा रहा है. गौरतलब है कि आगामी 12 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में उपचुनाव की वोटिंग होनी है. जिसमें कुल 8 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. भाजपा से अग्निमित्र पाल और तृणमूल कांग्रेस से सिनेस्टार शत्रुघ्न सिन्हा मैदान में हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.