VIDEO: पलामू में आग से 100 बीघा में लगी अरहर की फसल जल कर खाक
पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र के मोकहर कला में 100 बीघा से अधिक में लगी अरहर की फसल (Fire in Palamu) जल कर नष्ट हो गई है. इस अगलगी में 20 किसानों को लाखों का नुकशान हुआ है. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की लेकिन सफल नहीं हुए, जब तक दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची तब तक पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मोकहर कला गांव में कुछ बच्चे महुआ चुनने के लिए पत्तो में आग लगाई थी. धीरे धीरे यह आग फैल गई और अरहर की खेत तक पंहुच गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद हैदरनगर सीओ राजीव नीरज, थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा मौके पर पंहुचे और घटना की जानकारी ली. सीओ ने किसानों को राहत और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. अगलगी की घटना के बाद किसान दमकल विभाग से मदद के लिए गुहार लगाते रहे. दमकल विभाग की गाड़ी को पहुंचने में दो घंटे से अधिक लग गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST