जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए तीसरे मोर्चे का हुआ है गठनः उमाकांत रजक - जामताड़ा में उमाकांत रजक
🎬 Watch Now: Feature Video
जामताड़ाः झारखंड के जनहित के मुद्दे उठाने को लेकर ही तीसरे मोर्चा का गठन किया गया है. आगे इसका विस्तार भी किया जाएगा. यह कहना है आजसू पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री उमाकांत रजक का. झारखंड प्रदेश आजसू पार्टी के उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा है कि झारखंड के जनहित के मुद्दे को उठाने के लिए तीसरा मोर्चा का गठन किया गया है ताकि विधानसभा में अलग से समय निर्धारित हो, सीट मिले और जनता के जो ज्वलंत मुद्दे हैं वह रख सके. उमाकांत रजक ने कहा कि इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष मांग भी की गई है. पूर्व मंत्री और आजसू पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि तीसरा मोर्चा का आगे विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजनीति में इसका क्या प्रभाव पड़ेगा यह नहीं कहा जा सकता. लेकिन राजनीति में तीसरे मोर्चा को लेकर संभावना बनी हुई है. उमाकांत रजक 14 अप्रैल को पार्टी द्वारा आयोजित जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने को लेकर संथाल दौरा करने के क्रम में जामताड़ा पहुंचने पर मीडिया से वार्ता करते हुए बोल रहे थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST