VIDEO: छावनी में तब्दील हुआ रिम्स का पेइंग वार्ड, हर आने-जाने वाले पर रखी जा रही कड़ी निगरानी
🎬 Watch Now: Feature Video
चारा घोटाला मामले में लालू यादव को सजा मिलने के बाद एक बार फिर से रिम्स के पेइंग वार्ड का कमरा A11 चर्चा में है. रिम्स में भर्ती होते ही पेइंग वार्ड को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हर आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. लालू की सुरक्षा में तीन शिफ्ट में 36 जवान तैनात किए गए हैं. पेइंग वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सदर डीएसपी प्रभात रंजन भी पहुंचे हुए थे. निरीक्षण करने के बाद सदर डीएसपी प्रभात रंजन ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए पेइंग वार्ड में रखा गया है. लालू यादव की सुरक्षा और जेल मैनुअल का सख्ती से पालन हो इसे लेकर पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात है. सभी अधिकारियों को यह दिशा निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हालत में जेल मैनुअल का उल्लंघन नहीं हो सके. इसको लेकर तैनात जवानों को ब्रीफिंग भी किया गया है. वहीं सुरक्षा में तैनात जवान पेइंग वार्ड के अंदर जाने वाले सभी लोगों से पूछताछ करते भी दिखे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST