चैत्र नवरात्र की धूमः फूलों से सज रहा मां छिन्नमस्तिके का दरबार, रजरप्पा मंदिर में भक्तों की भीड़ - चैत्र नवरात्र
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़ः रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्मस्तिका मंदिर को चैत्र नवरात्रि को देखते हुए बड़े आकर्षक तरीके से कोलकाता के कारीगरों द्वारा सजाया जा रहा है. 30 कारीगरों की टीम दिन रात मंदिर को सजाने में जुटी हुई है. 2 -3 दिनों के अंदर ही पूरी मंदिर परिसर को फूलों से सजाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. मां छिन्मस्तिका मंदिर जागृत सिद्धपीठ है. यह तंत्र साधना के लिए भी विख्यात है. मां छिन्नमस्तिका देवी के दर्शन और उनका आशीर्वाद लेने के लिए भक्त बरबस ही यहां खींचे चले आते हैं. आज रविवार और चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा को लेकर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालू मां की पूजा अर्चना करने पहुचे हैं. चाहे शारदीय नवरात्र हो या चैत्र नवरात्र मंदिर के सभी हवन कुंडों में भक्त अपनी साधना में लीन रहते हैं. बाहर से आए साधकों द्वारा 9 दिनों तक माता की आराधना और विशेष पूजा अर्चना की जाती है. चैत्र और शारदीय नवरात्र में पूरे मंदिर परिसर को भव्य तरीके से फूलों को से सजाया जाता है. मंदिर को एक बड़ा खूबसूरत रूप दिया जाता है. फूलों से सजने के बाद मंदिर काफी खूबसूरत नजर आता है. हजारों लोग केवल माता के दर्शन के साथ-साथ यहां के फूलों की सजावट देखने के लिए भी पहुंचते हैं और मां से अपनी मनोकामना मांगते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST