Video: देखिए, गमछे से बने पंडाल में विराजेंगी मां दुर्गा - Jamshedpur news
🎬 Watch Now: Feature Video
जमशेदपुर के बागबेड़ा पंचायत में महिलाओं ने गमछा से दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण किया (women built Durga Puja pandal from towel) है. बागबेड़ा रोड नंबर 4 में पूजा कमिटी द्वारा 1962 से दुर्गा पूजा में आकर्षक पंडाल बनाया जाता है. इस साल स्थानीय महिलाएं पूजा कमिटी में शामिल होकर पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी अपने हाथों लिया है. 84 की संख्या में महिलाओं की टीम पूजा पंडाल से लेकर विसर्जन तक के लिए तैयारी किया है. उनके साथ कमिटी के पुराने पुरुष सदस्य भी साथ दे रहे हैं. कमिटी द्वारा इस साल गमछा का पंडाल (Puja pandal made by towel) बनवाया गया है. पंडाल में 108 मिट्टी के कलश में पूजा का नारियल से सजाया गया है. ग्रामीण कलाकारों द्वारा की गई आकर्षक पेंटिंग से पंडाल सजाया गया है. हाथियों का झुंड, ग्रामीण महिलाओं के सिर पर कलश और नारियल पुरानी परंपरा और संस्कृति को दर्शा रही है. आधुनिकता के जमाने मे पंडाल सात्विक तरीके से बनाया गया है. पूजा समिति की सद्सय कविता परमार ने बताया कि महंगे पंडाल की अपेक्षा इस तरह के पंडाल बनाकर कुटीर उद्योग को बढ़ावा दिया गया है. ग्रामीणों द्वारा की गई पेंटिंग पंडाल को सुशोभित कर रहा है. उन्होंने बताया कि पंडाल में समाज में जो कुरूतियों है उसे दर्शाया गया है और उसे दूर करने का संदेश दिया गया है. पंडाल को पश्चिम बंगाल से आए कारीगरों ने अपनी मेहनत से सजाया है. कोरोना काल के बाद लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई है. ऐसे में ग्रामीण परिवेश में रहने वाले छोटे-छोटे कारीगरों को इस तरह के आयोजन में शामिल कर उन्हें आर्थिक लाभ देने का भी प्रयास किया गया (Durga Puja in Jamshedpur) है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST