बरकट्ठा में तिरंगा यात्रा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की झंडा फहराने की अपील - Union Minister annapurna devi
🎬 Watch Now: Feature Video
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस कड़ी में स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन को भव्य बनाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान (har ghar tiranga abhiyan)चलाया जा रहा है, ताकि लोगों को ध्वजारोहण के लिए जागरूक किया जा सके. इस कड़ी में लोगों को जागरूक करने के लिए हजारीबाग जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि देश आजादी का 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर इसके तहत 13-15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. इसके जरिये हम अमर शहीदों को याद करेंगे. तिरंगा यात्रा दिव्य कल्याण आश्रम से निकली जो बरकट्ठा थाना,गोरहर थाना , घंघरी होते हुए प्रखंड मुख्यालय के पास सम्पन्न हुई. यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में युवा, बुजुर्ग बाइक से झंडा लहराते दिखे. कार्यक्रम में विधायक अमित कुमार यादव,चतरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जनार्धन पासवान ,जिप सदस्य कुमकुम देवी आदि शामिल हुए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST