रांची का बड़ा तालाब छठ के लिए पूरी तरह तैयार, जानिए यहां कैसी होंगी सुविधाएं - Jharkhand news

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Oct 28, 2022, 11:13 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

रांची: छठ को लेकर रांची के छठ घाटों पर साफ सफाई लाइटिंग और अन्य तैयारी अंतिम चरण में है. राजधानी के ह्रदयस्थली के रूप में जाना जाने वाला बड़ा तालाब भी छठ के लिए तैयार है (Preparation for Chhath in Bada Talab). छठ के मौके पर हर वर्ष बड़ा तालाब आकर्षण का केंद्र बना रहता है. राजधानी के बीचोबीच स्थित यह तालाब सौदर्यीकरण होने के बाद अब और खुबसूरत हो गया है. यहां हजारों श्रद्धालु छठ के मौके पर भगवान भाष्कर को अर्घ्य देंगे. बड़ा तालाब में छठ व्रतियों और उनके परिवार के लोगों को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जा रही है. जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार पहुंच रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर साफ सफाई और लाइटिंग की तैयारी का जायजा लिया. यहां रांची एसएसपीकिशोर कौशल ने बताया कि छठ के दौरान अर्घ्य के वक्त एनडीआरएफ के अलावे गोताखोर मौजूद रहेंगे. बड़ा तालाब के चारों तरफ लाइटिंग और साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. जिला प्रशासन, नगर निगम और स्थानीय पूजा समितियों के के साथ समन्वय बनाकर छठ घाटों को तैयार किया जा रहा है, जिससे छठ व्रतियों और उनके परिवार के लोगों को कोई कठिनाई न हो. रांची एसएसपी ने अर्घ्य के दौरान छोटे बच्चों को लेकर आने वाले परिवार के लोगों से अपील करते हुए कहा कि तालाब में बच्चों को ना जाने दें इसके लिए सचेत रहें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.