प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है करम पर्व, धूमधाम से मनाते हैं आदिवासी समाज के लोग - पलामू न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः झारखंड में प्रकृति पर्व करम धूमधाम से मनाया जा रहा(karam festival in jharkhand) है. भादो एकादशी को मनाया जाने वाला यह पर्व विशेष रूप से आदिवासी समाज के लो मनाते हैं. करम पर्व प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है. यह भाई-बहन के गहरे प्रेम का भी प्रतीक है. करम पर्व के महत्व, इससे जुड़ी मान्यताओं को लेकर पलामू के जीएलए कॉलेज के कुडुख विभाग के एचओडी डॉक्टर कैलाश उरांव से बात की ईटीवी भारत संवाददाता नीरज कुमार ने.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST