झारखंड की फुटबॉलर अस्तम उरांव करती हैं मेसी और रोनाल्डो को फॉलो, ईटीवी भारत से खेल और व्यवस्था पर की बात - Ranchi news
🎬 Watch Now: Feature Video
फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाली अस्तम उरांव (Jharkhand footballer Astam Oraon) को झारखंड स्थापना दिवस समारोह के मौके पर सम्मानित किया गया. गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड के बनारी गोररा टोली की रहने वाली अस्तम उरांव ने ईटीवी भारत को बताया कि फुटबॉल के क्षेत्र में और बड़ा मुकाम हासिल करना है. इसको लेकर दिन रात प्रैक्टिस कर रही हैं. उन्होंने कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप को लेकर भी बात की. अस्तम ने रोनाल्डो, मेसी और नेमार को अपना आदर्श बताया. उन्होंने कहा कि इन तीनों खिलाड़ियों को फॉलो करती हूं. उनकी तरह खेलने की कोशिश करती हूं. उन्होंने कहा कि जो टीम फाइट करेगी, उसे ही जीत मिलेगी. अस्तम ने कहा कि फीफा अंडर-17 खेलने से बहुत कुछ सीखने को मिला है. इसका आगे भी फायदा मिलेगा. दिक्कतों का सामना करना है और आगे बढ़ना है. अस्तम ने कहा कि गांव की बच्चियों के अभिभावकों से अपील की कि वे उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलने का अवसर दें. बच्चियां पढ़ाई के साथ-साथ खेल में रूचि लेंगी तो उनका भविष्य उज्ज्वल होगा. सबसे खास बात है कि अबतक अस्तम को अष्टम कहकर संबोधित किया जाता रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST