VIDEO: फ्रांस की पुरातात्विक गिसेल बुसान पहुंची रामगढ़, जरीना खातून संग्रहालय का संकलन देख हुईं हैरान - Ramgarh News

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 9, 2022, 2:34 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

फ्रांस की पुरातात्विक गिसेल बुसान (French archaeologist Gisele Busan) और विरासत ट्रस्ट हजारीबाग के जस्टिन इमाम (Justin Imam of Virasat Trust Hazaribag) ने रामगढ़ जिला के चितरपुर स्थित जरीना खातून संग्रहालय (Zarina Khatoon Museum in Ramgarh) सह शोध केंद्र का दौरा किया. पुरातात्विक गिसेल बुसान और जस्टिन इमाम ने जरीना खातून संग्रहालय में प्रदर्शित पुरापाशन काल, मध्य पुरापाषाण काल, नवपाषाण काल और महापाषाण काल के अवशेषों व संग्रहालय के पांडुलिपियों को भी देखा. मालूम हो कि जरीना खातून संग्रहालय के निदेशक फैयाज अहमद ने रामगढ़ की महापाषाण संस्कृति पर 2007 में शोध कार्य किया था. गिसेल बुसान ने कहा कि इतनी छोटी सी जगह में इस तरह का संकलन आश्चर्य करती है. उन्होंने कहा यह एक बड़ा काम है जिसे संग्रहालय के निदेशक फैयाज अहमद और उनके साथी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अवशेषों के रखरखाव के संबंध में गहरी चिंता जताई और संग्रहालय के अवशेषों को छात्रों और शोधार्थियों के लिए बहुत उपयोगी बताया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.