झारखंड में कानून-व्यवस्था की हालत ठीक नहींः कड़िया मुंडा - खूंटी न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 22, 2022, 8:11 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

खूंटीः पूर्व सांसद सह पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा(Former MP Kadiya Munda) ने कहा है कि वर्त्तमान सरकार में राज्य में लॉ एंड आर्डर की स्थिति ठीक नहीं है(law and order situation in Jharkhand). लगातार हत्या, लूट जैसी आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. वहीं दुष्कर्म की वारदातें भी बढ़ी हैं. क्राइम कंट्रोल नहीं हो रहा. अपराधी बेखौफ होकर अपने कुकृत्यों को अंजाम दे रहे हैं. वर्त्तमान सरकार को शुरुआत से ही क्राइम कंट्रोल पर नकेल कसना चाहिए था. लेकिन लगातार कई घटनाओं के घटित होने के बाद सरकार की नींद टूटी है. कड़िया मुंडा ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि पुलिस पदाधिकारियों के साथ बुलायी गयी बैठक सिर्फ अखबार और मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए न हो बल्कि जनता की समस्याओं का अधिक से अधिक निराकरण पर केंद्रित हो. बैठक का फलाफल सकारात्मक हो इसकी चिंता सरकार को करनी चाहिए. चूंकि जनप्रतिनिधि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि होते हैं. इसलिए पहले जनता की सुरक्षा होनी चाहिए न कि बैठक कर सिर्फ खानापूर्ति हो. राज्य में बढ़ते अपराध और नियंत्रण न होने पर उन्होंने चिंता जताई है और सरकार पर जमकर कटाक्ष किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.