इंटरस्टेट शराब माफियाओं के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 64 पेटी नकली शराब जब्त - chatra news
🎬 Watch Now: Feature Video
चतरा: जिले में अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है (Action Against Illegal Inter State Liquor Mafia in Chatra). उत्पाद अधीक्षक शिवकुमार साहू को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित स्पेशल टीम ने झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र के पंडरी मादा गांव के जंगली इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाकर विभिन्न कंपनियों के 64 पेटी अवैध नकली शराब का खेप पकड़ा है. वहीं मौके से विभिन्न कंपनियों के 30 पेटी खाली बोतल बरामद किये हैं. तस्करों ने अवैध नकली शराब के खेप को ड्राई स्टेट बिहार में खपाने की नीयत से जंगल के झाड़ियों में छिपाकर रखा था. अभियान के दौरान ही नकली शराब का पैक और खाली बोतलें बरामद किये गए हैं. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से इंटरस्टेट शराब माफियाओं और तस्करों में हड़कंप मच गया है. उत्पाद विभाग की टीम नकली शराब के काले धंधे में शामिल तस्करों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई में जुट गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST