झारखंड विधानसभा परिसर कवियों के हास्य और व्यंग्य से गुलजार - Jharkhand news update
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17017238-thumbnail-3x2-kumar.jpg)
झारखंड विधानसभा की 22वीं वर्षगांठ पर बुधवार की रात विधानसभा परिसर कवियों के हास्य और व्यंग्य से गुलजार रहा (Dr Kumar Vishwas in Kavi Sammelan at Jharkhand Vidhan Sabha). इस कवि सम्मेलन में युग कवि डॉ कुमार विश्वास, हास्य रस के कवि दिनेश बावरा, शंभू शिखर, प्रेम रस की कवयित्री शिखा दीप्ति, झारखंड के कवि नीलोत्पल मृणाल ने काव्य पाठ किया. इस दौरान प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने अपने काव्य पाठ के बीच झारखंड की राजनीति, काव्य कलश की जगह मुख्यमंत्री के दिल्ली चले जाने के पीछे का व्यंग्य बाण ने भी खूब तालियां बटोरी. जब उन्होंने कहा कि आजकल रांची बचाने के लिए दिल्ली जाना ही पड़ता है. वहीं पूर्व मंत्री सरयू राय और रघुवर दास के राजनीतिक रिश्ते की खटास और उसका प्रभाव पर खूब व्यंग्य किया तो कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को कुमार विश्वास ने अपने कविता पाठ के केंद्र में रहे. मंत्री के कुंवारे होने की जानकारी मिलने पर डॉ विश्वास ने उनकी शादी कराने की जवाबदेही सांसद महुआ माजी पर यह कहते हुए डाल दी कि देवर की शादी कराने की जवाबदेही भाभीजी पर भी होती है. कुमार विश्वास ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल में मसाज से लेकर पीएम मोदी की नोटबंदी और आम आदमी पार्टी में रहे कुमार विश्वास ने पार्टी छोड़ने की वजह और अपना दर्द भी सरयू राय के साथ जोड़ते हुए साझा किया. इस दौरान उन्होंने नेहरू और सावरकर की निंदा करने वाले पर कुमार विश्वास ने कहा कि नेहरू ने जो लाइन खींची उससे बड़ी लकीर खींच दो पर निंदा ठीक नहीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST